चमोली के डिप्टी जेलर के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

गोपेश्वर । चमोली जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म को मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया बिजनौर क्षेत्र निवासी युवती ने डिप्टी जेलर पर पुरसाड़ी जेल परिसर में बने सरकारी आवास में जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक बुधवार को थाना चमोली पहुंचे। वहीं, पीडिता की शिकायत के आद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी थाना चमोली पहुंचे और युवती को न्याय दिलवाने की मांग की। आरोपी जेलर के निलंबन की मांग की। वहीं, आरोपी डिप्टी जेलर ने तबीयत बिगड़ने की बात कही और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी डिप्टी जेलर नईम अब्बास का कहना है कि वे युवती को हरिद्वार से जानते हैं। उनका आरोप है कि लंबे समय से युवती उन्हें ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांग रही है।