नेशनल हाइवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर स्वाला समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मृत्यु हो गई है। जबकि एक घायल है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह मुर्गी ला रहा वाहन स्वाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। एक घायल को स्थानीय ग्रामीणों व अन्य की मदद से सुरक्षित निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस दौरान चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहे जिलाधिकारी नवनीत पांडे व पुलिस अधीक्षण अजय गण​पति भी मौजूद रहे। उनकी देखरेख में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर हैं। मृतक का शव पहाड़ी से पुलिस द्वारा निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही है।