नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में उत्तराखंड से अजय टम्टा का मंत्री बनना माना जा रहा है तय

देहरादून। नरेंद्र मोदी कैबिनेट के जिस तरीके से घोषणा हो रही है और उसके बाद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है। उसके बाद यह तय हो चुका है क्यों उत्तराखंड से अजय टम्टा ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व केंद्र में करेंगे। 2014 की मोदी केबिनेट मैं बाकायदा राज्य मंत्री के रूप में अजय टम्टा रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अजय टम्टा को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में मौका मिल सकता है
भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है। संघ से नजदीकी रखने वाले टम्टा ने काफी कम समय में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह 220619 और 2014 में वह 94895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।2014 में सांसद चुने जाने के बाद 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गयाभाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को पराजित किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह 2,20,619 और 2014 में वह 94,895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। 2009 में उन्हें कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से अजय मात्र 6950 मतों से चुनाव हार गए।