मकान में लगी आग, बुजुर्ग की जलने से हो गई मौत

हरिद्वार। हरिद्वार के रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। मकान पूरी तर जल चुका है। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित है। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गुरुवार को एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल लाल वाली गली निकट पुरानी तहसील थाना गनगहर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक मकान में आग लगी थी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से बुझा लिया गया था।
यहां एक वृद्ध व्यक्ति निसार अहमद आग की चपेट में आ गए। आग में झुलसने से दौरान ही मौत हो गई। आग से घरेलू सामान भी जल गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।