पुलिस ने गिरफ्तार किए घोड़ा हसन गैंग के बदमाश, चोरी के मोबाइल बरामद

काशीपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही में घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से चोरी के चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक विगत दिनों मुख्य बाजार काशीपुर न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुई चोरी के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में व उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा वरिष्ठ चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दुसरी टीम के द्वारा पता लगाने के लिए मुखविर सक्रिय किए गए। पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा , पंजाब ,चंडीगढ में खोजबीन के दौरान घो़ड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया ।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के द्वारा चंडीगढ में घोड़ा हसन गैंंग के सदस्य का पता किया। प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते है तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे है। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्त अन्जय आदि को गिरफतार किया गया। इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला नकब बरामद किया गया ।


अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ मेें बताया गया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रैंकी की जाती हैै फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है। मोबाइल के डिब्बे वहीं फैंक देते है उसके उपरान्त मोबाइलों को नेपाल में बेच देते है।
गिरफतार अन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो निवासी ग्राम बिसुनपु कस्बाटोल थाना झरोखर जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन ( बिहार ) उम्र 26 वर्ष, दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा थाना कलइ्रया जिला बारा जिला देवीपुर ( नेपाल ) उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के आठ अदद मोबाइल,आला नकब दो लोहे की रॉड व एक लोहे का कटर बरामद किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बासफौड़ान, उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, रमेश पाण्डेय, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर, प्रणीण गोस्वामी – एसओजी काशीपुर, कैलाश तोमक्याल -एसओजी काशीपुर शामिल थे।