ऑपरेशन मर्यादा”: नदी में नहाते हुए हुडदंग मचा रहे 40 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई, दो वाहन सीज, 16 का चालान

  1. हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस का हुडदंगियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। नदी में नहाते हुए हुडदंग मचा रहे 40 लोगों के विरुद्ध काठगोदाम पुलिस ने “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत कार्यवाही की। पुलिस ने दो वाहन सीज किए,16 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
    पुलिस के मुताबिक नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश हैं कि नदी में नहाने के साथ साथ हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस निर्देश
    पर आज दिनांक 19 मई को काठगोदाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में काठगोदाम क्षेत्र में चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और एचएमटी लमजाला के पास नदी में नहाने गए व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाने पर “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। नदी में नहा रहे एवं हुड़दंग मचा रहे 40 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा मौके पर नहाने वालों जिनके पास वाहन के कोई भी वैध प्रपत्र ना होने पर दो दोपहिया वाहन सीज किए गए।
    सड़क पर वाहन लगाकर नदी में नहाने गए व्यक्तियों के 03 वाहनों को चौकी काठगोदाम लाकर खड़ा किया गया, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
    साथ ही उत्पात मचाने वालों के 16 दोपहिया वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है।
    सभी को भविष्य में इस तरह के कृत्य ना करने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम, मनोज कुमार अपर उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, कांस्टेबल उमेश प्रसाद, करतार सिंह, शीला कुंवर, महेश बृजवाल,चिंटू कुमार आदि शामिल थे।