उत्तराखंड में 25 जून तक आएगा मानसून, सामान्य से 10 फीसदी अधिक होगी बारिश

देहरादून। भले ही जून के पहले सप्ताह में झोंकेदार हवाओं के साथ आए तूफान और झमाझम बारिश ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन मानसून से पहले एक बार फिर गर्मी मैदान से लेकर पहाड़ तक सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है मानसून से पहले प्रदेश भर की गर्मी में सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
केंद्र की ओर से 11 जून तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, सभी जिलों में चटक धूप खिलने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी थोड़ा परेशान कर सकती है।
बताया कि उत्तराखंड में मानसून दस दिन की देरी से 25 जून तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार मानसून में सामान्य से दस फीसदी अधिक मेघ बरस सकते हैं।