हरीश रावत ने देहरादून में दी दावत, अपने आवास पर रखी ककड़ी और रायता पार्टी

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने आवास पर रायता पार्टी में भ्रष्टाचार, महिला अपराध और गरीबों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर भाजपा सरकार का निशाना साधा। कहा, हम रायता बनाना, खिलाना और समेटना जानते हैं लेकिन भाजपा सिर्फ रायता बिखेरना जानती है। आज भाजपा नेताओं को राहुल गांधी का फोबिया हो गया है। अपने झूठ पर पर्दा डालने के लिए भाजपाई राहुल की हर बात पर बयानबाजी कर रहे हैं। बुधवार को डिफेंस काॅलोनी स्थित आवास पर पूर्व सीएम ने रायता पार्टी के दौरान मीडिया से बातचीत की। कहा, अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय विवि में एक छात्र के आरक्षण के सवाल का जवाब दिया। इस पर भाजपा रायता फैला रही है।

राहुल गांधी ने अपने जवाब में देश की संविधान सभा में डाॅ. भीम राव आंबेडकर के भाषण को ही दोहराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता लोगों के सवाल से भागे रहे हैं। राज्य में महिलाओं, पिछड़े, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के यौन शोषण में कई दर्जाधारियों को सरकार बचा रही है। हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस को आरक्षित विधानसभा सीटों पर हार मिल रही है। दिसंबर माह में प्रदेश के गंगोलीघाट, सोमेश्वर, बागेश्वर, पुरोला, नैनीताल, पौड़ी, राजपुर, घनसाली विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों का भ्रमण करूंगा। इन क्षेत्रों का विकास देखने के साथ ही लोगों से बातचीत कर हार के कारणों को जानने का प्रयास करुंगा। कांग्रेस ने अपने शासन में इन क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं की तह तक जाऊंगा। साथ ही भाजपा सरकार के समय की भ्रष्टाचार पोथी भी तैयार करूंगा।

हरीश रावत ने कहा कि सदन में सरकार गिराने की साजिश की बात सामने आई थी। जिसमें 500 करोड़ से सरकार गिराने का आरोप गुप्ता बंधुओं पर लगाए गए। ये गंभीर आरोप हैं। सीएम धामी ने गुप्त एजेंसियों से जांच कराने की बात कही। सीएम को बताना चाहिए क्या जांच हुई। विधानसभा अध्यक्ष को भी आरोपों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी बनानी चाहिए। उन्होंने प्रवर समिति बनाने को चुनाव टालू समिति बताया है। पूर्व सीएम ने कहा, जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के विभाग उद्यान, सैन्य धाम, पीएमजीएसवाई में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। जो भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के प्रतीक है। साथ ही देहरादून में नदी खालों के मालिक बन गए हैं।