कैंचीधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सुबह से ही लाइन में लग गए हजारों श्रद्धालु

भवाली। विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के धाम में आज भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। हर साल 15 जून को बाबा नीम करोली महाराज जी के धाम में मेला लगता है । इस बार भी देश के कोने-कोने से बाबा के भक्त बाबा नीम करोली जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं पुलिस और प्रशासन पिछले एक महीने से इस मेले की तैयारी में जुटा हुआ था। लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद के चलते पहले से ही प्रशासन ने सटल सेवा सहित पार्किंग और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की पूर्व में ही सारी तैयारियां कर ली गई है बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के साथ ही सटल सेवा और पार्किंग की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया है। सुबह पांच बजे से ही भक्तों की भीड़ जमा हो गई थी, सात बजे तक एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने भीड़ बढ़ने के बाद भक्तों को किरौला ढाबे पर रोक दिया।