उत्तराखंड में फिर डोली धरती, उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके..दहशत में लोग

उत्तराखंड में भूकंप से लगातार धरती डोल रही है। जिससे लोगों में खौफ का माहौल है। आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तीन रही। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि किसी भी प्रकार हानि की कोई सूचना नहीं है। सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

बता दे, राजधानी देहरादून में भी 26 अगस्त रविवार रात भूकंप के हल्के झटके लगे थे। तीव्रता के पैमाने पर भूकंप बेशक हल्का था, लेकिन इसके पीछे बड़ी चेतावनी थी। भारत में कई राज्य ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। उसमें से एक उत्तराखंड भी है। राज्य जोन पांच की श्रेणी में आता है। राज्य का उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं का कपकोट, चमोली और मुनस्यारी क्षेत्र बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इस सभी क्षेत्रों में भी उत्तरकाशी भूकंप के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।