बिजली ठीक कर रहे युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

चम्पावत। घर में बिजली की खराबी को ठीक करने का कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक दिल्ली में वाहन चालक का कार्य करता था। वह इन दिनों अपने घर आया था। हादसा लोहाघाट विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटियानी क्षेत्र की है। लोगों ने हादसे के लिए ऊर्जा निगम की लापरवाही को कसूरवार ठहराते हुए जांच और मुआवजे की मांग की है। मृतक का पोस्टमार्टम आज मंगलवार को होगा।

जानकारी के अनुसार लोहाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत मटियानी के नकेला गांव का महेश सिंह (36) पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह अपने घर में बिजली की लाइन ठीक करने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। करंट से झुलसे महेश सिंह को आनन फानन में परिजन और गांव के लोग आपात सेवा 108 से लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ. बीना मेलकानी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महेश सिंह की मौत हो गई थी। दिल्ली में निजी वाहन चलाने वाला महेश अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मण चंद ने बताया है कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उधर, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसा यूपीसीएल की लापरवाही की वजह से हुआ है। आरोप लगाया कि कई जगह लंबे समय से बिजली लाइन के तार खुले पड़े थे। ऊर्जा निगम से इसे ठीक करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन निगम ने इसकी अनदेखी की। वहीं यूपीसीएल के अफसर ने आरोपों को नकारते हुए घर के भीतर विद्युत हादसा किसी आंतरिक खामी की वजह से होने का अंदेशा जताया है। फिर भी कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी।