तेज रफ्तार कार की टक्कर से ठेला कर्मी की मौत, कार चालक मौके से फरार

टनकपुर। टनकपुर-सितारगंज हाईवे में एक तेज रफ्तार कार ने ठेला कर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में ठेला कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हाईवे से लगे बिचई के पास ठेला लगा रहे रोडवेज कॉलोनी, बिचई निवासी 54 वर्षीय गंगा सिंह पुत्र झम्मनलाल को एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़. नवेंद्र शुक्ला ने बताया कि ठेला कर्मी की उप जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। इधर मौके पर से कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है। प्रभारी एसएचओ बीएस बिष्ट ने बताया कि फिलहाल परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।