खाई में गिर गई तीर्थ यात्रियों से भरी बस, मच गई चीख़-पुकार

उत्तरकाशी। गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार रात को हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन ये किसी चमत्कार से कम नहीं था कि बस खाई में गिरते ही पेड़ पर अटक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, यात्री बरेली और हल्द्वानी के बताए जा रहे हैं। बस में 27 लोग सवार थे। हादसे के बाद सूचना मिलते ही गंगनानी चौकी इंचार्ज हरिमोहन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि अभी तक 14 घायलों को खाई से निकाला गया है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, बाकी यात्री अभी बस में ही हैं। उधर, चालक का पैर भी बस में ही फंसने की सूचना है।