पुलिस को मिली कामयाबी: लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो सगे भाईयों समेत तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने 124 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक धानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छह जून को देर रात्रि चैकिंग के दौरान चौकी बरा क्षेत्रान्तर्गत बैगुल पुल के पास नेशनल हांईवे पर मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर बिना नंबर प्लेट से लखविन्दर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरींजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को 52 ग्राम स्मैक तथा हीरो स्प्लैण्डर मोटर साइकिल नंबर यूके 06 बीएफ 8760 से सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नयागाव सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के पास से 50 ग्राम स्मैक तथा स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरोंजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 22 ग्राम कुल 124 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि यह स्मैक की खेप नानकमत्ता क्षेत्र से लाकर किच्छा एंव पुलभड्डा क्षेत्र में नशेडी लोगों को बेचने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त व वांछित अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/29/60 NDPS ऐक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बरामद स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रूपये बताई गई है।