ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौके पर ही मौत, एक घायल को अस्पताल को अस्पताल में भर्ती कराया

टिहरी। टिहरी जिले के टिहरी- कौड़ियाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे मे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को एसडीआरएफ ने बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक आज 17 मई को पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि कौड़ियाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
ट्रक यूके 14सी 5285 हिमतोली से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरा घायल हो गया था।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एक घायल को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसके उपरांत अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर नीचे उतरकर ट्रक चालक के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल
विक्रम चौहान शामिल थे।