आईपीएल 2024- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैचों में से एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है। मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

लखनऊ सुपरजाएंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। लखनऊ का आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से सामना होना है और एक बार फिर सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या राहुल इस मैच में भी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे या पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे। लखनऊ प्रबंधन का कहना है कि चोट से वापसी करते हुए राहुल पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डाला जाए इसलिए उन्हें इंपैक्ट के तौर पर खिलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ भी निकोलस पूरन ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके फाफ डुप्लेसिस को लखनऊ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ डुप्लेसिस का बल्ला आग उगलता है। रवि बिश्नोई और शिवम मावी के खिलाफ डुप्लेसिस ने 155.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि क्रुणाल पांड्या के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है।

लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ को अगर आरसीबी पर दबाव बनाना है तो उन्हें कोहली को जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। हालांकि टीम का अन्य बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और दूसरे छोर से कोहली को किसी का साथ नहीं मिल रहा है। कोहली के अलावा डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

बैंगलुरु की चिंता सिर्फ उसके बल्लेबाजों का निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने तक सीमित नहीं है। उसके मुख्य गेंदबाज भी अबतक जलवा नहीं बिखेर सके हैं। आरसीबी का तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है जिन्होंने अबतक तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। सिराज ने अबतक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ भी असफल रहे हैं। जोसेफ ने अबतक एक विकेट लिया है और उम्मीद है कि आरसीबी लखनऊ के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं देगा। आरसीबी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली या लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दे सकता है।