बिहार के युवक ने केदारनाथ हेली सर्विस के लिए बनाई फर्जी वेबसाइट, ऐसे लगाता था लाखों का चूना

केदारनाथ यात्रा और पवन हंस हेली सर्विस के नाम पर ऑनलाईन ठगी का दून पुलिस ने खुलासा किया है। बिहार से चार धाम यात्रा की जानकारी करने ऋषिकेश पहुंचा साइबर ठग को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। जिसने देहरादून के व्यक्ति को हेली सर्विस के नाम पर लाखों रुपए ठगे।

अभियुक्त द्वारा ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में घूमकर चार धाम यात्रा की जानकारी ली जाती थी। जिसके बाद जानकारी को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से साझा कर लिया उन्हें विश्वास में लिया जाता था। थाना प्रेमनगर को प्रीतिश कुमार मेहन्ता शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए पवन हंस हेली सर्विस के नाम से इंटरनेट पर फर्जी बेवसाईट बनाकर वेबसाइट के माध्यम से वादी से टिकट बुकिंग के नाम पर 01 लाख 30 हजार रुपये की धोखा-धड़ी की गई है।

पुलिस ने जब पड़ताल की तो अभियुक्त नीरज उर्फ बबलू उर्फ मैना पुत्र उमेश राउत निवासी सरस्वती गली नियर लक्ष्मी मंदिर सर्वहदी नालंदा बिहार उम्र 28 वर्ष का संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अन्य राज्यों से फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम लेकर उस नम्बर को पवन हंस हैली सर्विस केदारनाथ यात्रा की फर्जी वेबसाईट पर डालकर लोगो से साईबर धोखा-धड़ी करता है। इसके लिए वह ऋषिकेश तथा उसके आसपास के क्षेत्र में घूम कर पहले चार धाम यात्रा से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर लेता था।